महिला की मृत्यु पर अस्पताल में हंगामा

श्यामल मुखर्जी, लोनी। कोतवाली लोनी के बंथला फ्लाईओवर के समीप एक अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि महिला गर्भवती थी और बच्चे की डिलीवरी के दरमियान उसकी मौत हो गई । मृतका के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोडफ़ोड़ की तथा हंगामा खड़ा कर दिया गया । घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर किसी तरह शांत करवाया । जानकारी के अनुसार लोनी के मुस्तफाबाद क्षेत्र में शादीक रहते है जो सिलाई का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं । लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व 21 वर्षीय सुभाना के साथ उनका निकाह हुआ था। रविवार को शादी की नहीं अपनी गर्भवती पत्नी को बंद नाक फ्लाईओवर के समीप स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया था। रविवार को उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया। परंतु जन्म के कुछ समय बाद ही नवजात की मृत्यु हो गई । परिजनों द्वारा नवजात के शव को कॉलोनी स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया । डिलीवरी के बाद से ही महिला के बीच तबीयत क्रमश: खराब होने लगी। परिजनों के अनुसार महिला की तबीयत खराब होने की सूचना उन्होंने तुरंत अस्पताल के स्टाफ को दी। परंतु उसका पीडि़ता के उपचार करने के बजाय मोबाइल गेम खेलने में व्यस्त दिखे । परिजनों के अनुसार दोपहर को इलाज के दरमियान सुराणा की मौत हो गई । हद तो तब हो गई जब सुहाना की मौत के बाद हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा शव को बाहर खुले में रख दिया गया । इस पर आक्रोशित परिजनों द्वारा अस्पताल में जमकर हंगामा काटा गया तथा तोडफ़ोड़ की गई । पुलिस के अस्पताल पहुंचने पर परिजनों द्वारा तुरंत कार्यवाही करने की मांग की गई । पुलिस ने विवरण के आधार पर तहरीर दर्ज कर ली है।