कोरोना: ममता सरकार दीवाली बाद और देगी छूट

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने दिवाली के बाद प्रदेश की जनता को थोड़ी राहत देने जा रही है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 31 अक्टूबर से प्रदेश में अतिरिक्त छूट की घोषणा की गई है। कक्षा नौ से 12 वीं स्कूल और कॉलेज 16 नवंबर से खुलने जा रहे हैं। जिम, रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल के लिए भी कुछ नए नियम तय किए गए हैं। देश के अन्य हिस्सों की तरह पश्चिम बंगाल में भी कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। हालांकि ममता बनर्जी सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर 31 अक्टूबर से नए नियम जारी किए हैं। सरकार ने प्रदेश में अतिरिक्त छूट की घोषणा की है।