भारतीय अर्थव्यवस्था और हुई मजबूत

indian economy
नई दिल्ली। वल्र्ड बैंक की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था करीब 1268 खरब रुपये की हो गई है। वल्र्ड बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की जीडीपी 2014 में 2 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 1268 खरब रुपये के निशान को पार कर गई। अब यह 2.067 ट्रिलियन डॉलर है। सिर्फ 7 सालों में भारत ने अपनी इकॉनमी में एक ट्रिलियन डॉलर जोड़ लिया है।
आय की बात करें तो अब भी भारत निम्म मध्य आय वर्ग में है। भारत की सकल राष्ट्रीय आय प्रति व्यक्ति 1,610 डॉलर यानी 1,01,430 रुपये है।