मोबाइल नम्बर बदलने की जरुरत नहीं, पोर्टेबिलिटी आज से शुरू

mobil port
नई दिल्ली। मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) आज से लागू हो गई है। इसका मतलब हुआ कि एक राज्य या सर्किल से दूसरे में स्थायी तौर पर जाने पर भी मोबाइल नंबर बदलने की जरूरत नहीं होगी। जीवन भर व्यक्ति एक ही मोबाइल नंबर रख सकता है। अभी तक सिर्फ एक मोबाइल सर्किल के बीच ही ऑपरेटर बदलने पर अपना नंबर बनाए रखने की इजाजत थी।
मोबाइल ऑपरेटर्स एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, आरकॉम, बीएसएनएल और एमटीएनएल आपरेटर्स ने आज से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलीटी शुरू करने की घोषणा कर दी है अन्य प्राइवेट प्लेयर्स जैसे यूनीनॉर, सिस्टमा श्याम टेलीसर्विसेज और विडियोकॉन ने भी इसे लागू करने का निर्णय ले लिया है।
इससे पहले 20 जनवरी 2011 में भी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की सुविधा शुरू की गई थी, लेकिन उस सुविधा के तहत कोई भी उपभोक्ता केवल अपने क्षेत्र (टेलिकॉम एरिया/राज्य) में ही अपना ऑपरेटर बदल सकता था।