बंगाल में टीएमसी का डंका: 75 फीसदी वोट मिले

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा उपचुनाव में राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने चार की चारों सीटों पर कब्जा जमा लिया है। टीएमसी ने दो सीटों पर एक लाख तो दो अन्य सीटों पर 50 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है। बंगाल में टीएमसी के लिए यह बड़ी जीत मानी जा रही है। राज्य में टीएमसी ने कुल चार सीटों पर 75 फीसदी वोट हासिल किए हैं जबकि बचे हुए 25 फीसदी में बीजेपी और अन्य पार्टियां शामिल हैं। इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक बंगाल में चार सीटों के लिए हुए विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को 14.5 फीसदी (111575) वोट मिले हैं। जबकि सीपीआई (एम) को 7.3 फीसदी (56068) वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस पार्टी को मात्र 0.37 फीसदी वोट मिले हैं। जबकि 1.07 प्रतिशत लोगों ने नोटा दबाया है।