आरजेडी हारी मगर बढ़ गया वोट

पटना। बिहार की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में नीतीश की पार्टी जदयू ने अपनी धमक बरकरार रखते हुए दोनों पर जीत दर्ज की है। कुशेस्वरस्थान सीट पर जदयू के अमन भूषण हजारी ने राजद के गणेश भारती को 12698 वोटों से हराया। तारापुर में कड़े मुकाबले में जदयू के राजीव कुमार सिंह ने राजद के अरुण साव पर 3821 वोटों की जीत दर्ज की है। पिछली बार भी दोनों सीटों पर जदयू के ही विधायक जीते थे। राजद ने केवल तारापुर सीट पर चुनाव लड़ा था। तारापुर सीट लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भले ही हार गई लेकिन जदयू की तुलना में उसके वोटों में ज्यादा इजाफा हुआ है। यह इजाफा इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि पिछले चुनाव में राजद ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। इस बार कांग्रेस और राजद अलग-अलग लड़ीं। वहीं, जदयू को इस बार पशुपति पारस की पार्टी का भी समर्थन था।