दीवाली के बाद बसों में सीट के लिए मारामारी

देहरादून। दिवाली के बाद रोडवेज बसों में भीड़ बढऩी शुरू हो गई है। हरिद्वार,रुद्रपुर, रुडक़ी,देहरादून, काशीपुर आदि शहरों लें बस यात्रियों की खासी भीड़ देखने को मिली। राजधानी देहरादून सहित अन्य शहरों में दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, आदि राज्यों में जाने वाले यात्रियों की भीड़ रही। शनिवार को हल्द्वानी से बरेली जाने वाले यात्रियों की काफी भीड़ देखी जा रही है। हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के प्रभारी मधुसूदन मिश्रा ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक बरेली के लिए 12 बसें भेजी जा चुकी हैं। इनमें 5 बसें अधिक हैं। बताया अन्य रूटों के लिए अभी भीड़ ज्यादा नहीं है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आज शाम से दिल्ली, पंजाब रूट पर भीड़ बढ़े। बताया बसों का पूरा इंतजाम किया गया है। आवश्यकता अनुसार बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। भाईदूज का त्योहार आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान रोडवेज डिपो, प्राइवेट बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर महिला यात्रियों की भीड़ उमड़ी। उधर भाईदूज पर रोडवेज को चार बसों का संचालन नहीं होने पर लगभग 70 हजार का नुकसान हो गया। उत्तराखंड परिवहन निगम के काशीपुर रोडवेज डिपो से प्रतिदिन निगम की 39 और अनुबंधित 14 बसों का संचालन किया जाता है।