अमृत महोत्सव: जारी होंगे 1,2,5,10 और 20 रुपये के नये सिक्के

सुधीर लुणावत। भारत सरकार आजादी की 75 वीं सालगिरह को “आजादी के अमृत महोत्सव” के रुप मे मना रही है देश और दुनियां में इस अमृत महोत्सव पर अनेक तरह के आयोजन हो रहे है।
इसी कड़ी में भारत सरकार ने 1,2,5,10 और 20 रुपये मूल्यवर्ग के नये सिक्के जारी करने की घोषणा की है ! सिक्को का संग्रह और अध्यन करने वाले सुधीर लुणावत के अनुसार इन पांचों सिक्को की डिजाइन में एक और आजादी के अमृत महोत्सव का आधिकारिक लोगो का चित्र होगा और उस चित्र के नीचे प्रतीक चिन्ह के साथ मूल्यवर्ग लिखा होगा। सभी सिक्को के दूसरी तरह अशोक स्तम्भ के नीचे सत्यमेव जयते और दाईं ओर बाई तरफ और भारत लिखा होगा। अमृत महोत्सव पर जारी होने वाले इस नई सीरीज के सिक्कों में 1 रुपये का वजन 3.9 ग्राम 2 रुपये का वजन 4.7 ग्राम 5 रुपये के सिक्के का वजन 6.74 ग्राम 10 रुपये का वजन 7.74 ग्राम व 20 रुपये के सिक्के का वजन 8.54 ग्राम होगा। सुधीर ने बताया कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने इन सिक्कों को जारी करने के संबंध में 8 नवंबर को एक अधिसूचना भी जारी कर दी है लेकिन सरकार ने ये अभी तक यह स्प्ष्ट नही किया है कि ये सिक्के प्रचलन में आएंगे या नहीं।