उत्तराखंड में मंहगा हो गया घूमना-फिरना

देहरादून। उत्तराखंड में विभिन्न पर्यटक स्थलों की सैर करना महंगा गया है। पिछले दो साल में ट्रेवल एजेंसियों ने 20 फीसदी तक किराया बढ़ा दिया है। पेट्रोल-डीजल और वाहन पाट्र्स के रेट बढऩे को किराया बढ़ोतरी का कारण बताया जा रहा है। देहरादून में 200 से अधिक ट्रेवल एजेंसियां हैं, जिनसे दस हजार से ज्यादा लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है। 2019 तक एजेंसियां चार सीटर कार का किराया दस रुपये और छह सीटर कार का 15 रुपये प्रति किमी ले रही थीं, लेकिन कोरोना संकट शुरू होने के बाद पेट्रोल-डीजल, वाहन पाट्र्स और सर्विस के रेट बढ़े हैं। ऐसे में एजेंसियों ने किराया बढ़ा दिया है। अब चार सीटर का कार का किराया 12 रुपये और छह सीटर कार का किराया 18 रुपये प्रति किमी कर दिया है।
हिमालय टैक्सी सर्विस आराघर के राजेंद्र काला ने बताया कि किराया में करीब 15 से 20 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। दो साल में महंगाई बहुत बढ़ी है। पहले कार की सर्विस 4500 रुपये में हो जाती थी, जो अब 5500 रुपये तक हो रही है। अनमोल टूट एंड ट्रेवल शिमला बाईपास के अनमोल अग्रवाल ने बताया कि गाडिय़ों का बीमा महंगा हो गया है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं, ऐसे में किराया बढ़ाना पड़ा है।