तमिलनाडु में बारिश का कहर: 14 की मौत

डेस्क। चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य उत्तरी क्षेत्रों में तेज बारिश हुई, जबकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव शाम तक तट को पार कर गया। तमिलनाडु में बारिश के कहर से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.तमिलनाडु में पिछले एक हफ्ते से भारी बारिश जारी है। खासकर चेन्नई में बारिश का पानी घर, अस्पताल और स्कूलों में घुस आया है. लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ जिसमें एक महिला पुलिस अफसर भारी बारिश के बाद बेहोश हुए युवक अपने कंधे पर उठाकर ऑटो में बैठाकर उसे अस्पताल में पहुंचाया. पुलिस इंस्पेक्टर राजेश्वरी के इस काम की वजह से इस शख्स की जान बच गई और उसे समय पर मेडिकल उपचार मिल गया. ट्विटर पर राजेश्वरी की लोग तारीफ कर रहे हैं. अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने भी इस महिला पुलिस अफसर को बधाई दी, जिन्होंने एक बेहोश व्यक्ति को अपने कंधों पर उठाकर जान बचाया. चेन्नई और आसपास के जिलों में भारी बारिश के मद्देनजर स्थानीय पुलिस, सशस्त्र रिजर्व, तमिलनाडु विशेष पुलिस और होमगार्ड के कुल 75,000 पुलिसकर्मियों को तैयार रखा गया है. तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक सी सिलेंद्र बाबू ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।