मतदेय स्थलों को लेकर चुनाव आयोग को सपा ने लिखा पत्र

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को पत्र लिखकर मांग की है कि मतदेय स्थलों का पुन: भौतिक सत्यापन के पशचात आपत्ति के लिए कम से कम एक सप्ताह का समय दिया जाय। प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 15 नवम्बर 2021 को पत्र संख्या 732 के द्वारा प्रदेश के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजे गए निर्देश में मतदेय स्थलों का पुन: भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है, ‘‘जिसमें सम्भाजन के उपरान्त भवन वर्षा/बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गये हो, अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणों से उन मतदेय स्थलों के भवन में परिवर्तन आवश्यक हो‘‘ उपरोक्त निर्देश की जानकारी राजनैतिक दलों को नहीं दी गई, तथा अन्य अपरिहार्य कारणों की स्पष्ट व्याखा भी नहीं की गई है, जबकि पिछले माह में मतदेय स्थलों के सम्भाजन प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित किया जा चुका है। यह गम्भीर विषय है।