अगले वर्ष से सामान्य हो जायेगा विदेश जाना

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल ने बुधवार को कहा कि इस साल के अंत तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं सामान्य होने की उम्मीद है। भारत से आने और जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पिछले साल मार्च से कोरोना वायरस महामारी के कारण निलंबित हैं। फिलहाल वंदे भारत मिशन के तहत फ्लाइट्स चल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के लिए भारत की 25 से अधिक देशों के साथ एयर बबल व्यवस्था है। वैश्विक गंतव्यों के लिए सामान्य सेवाओं को फिर से शुरू करने पर बंसल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं बहुत जल्द और इस साल के अंत तक सामान्य होने की उम्मीद है। दोनों देशों के बीच एक एयर बबल व्यवस्था के तहत, कुछ शर्तों के अधीन अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें उनके संबंधित वाहक द्वारा एक-दूसरे के क्षेत्रों में संचालित की जा सकती हैं।