1 हजार किसानों के साथ टिकैत जायेंगे संसद

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से तीन नए कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद भी किसान संगठन आंदोलन जारी रखने पर अड़े हैं। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने संसद के शीत सत्र के पहले दिन ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है। भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 29 नवंबर को शीत सत्र के पहले दिन 1000 लोग 60 ट्रैक्टर लेकर संसद की ओर कूच करेंगे। राकेश टिकैत ने एएनआई से कहा, ‘जो सडक़े सरकार द्वारा खोली गई हैं। उन सडक़ों से ट्रैक्टर गुजरेंगे। हम पर पहले सडक़ों को ब्लॉक करने का आरोप लगाया गया था। हमने सडक़ को अवरुद्ध नहीं किया था। सडक़ों को ब्लॉक करना करना हमारे आंदोलन का हिस्सा नहीं है। हमारा आंदोलन सरकार से बात करना है। हम सीधे संसद जाएंगे।’