ममता के साथ गये बीजेपी एमपी सुब्रमण्यम स्वामी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की है। सुब्रमण्यम स्वामी की गिनती भाजपा के अंसतुष्ट नेताओं में होती है। बुधवार को दोनों नेताओं की मुलाकात दिल्ली स्थित साउथ एवेन्यू में हुई थी। सुब्रमण्यम स्वामी यहां ममता बनर्जी से मुलाकात करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि सुब्रमण्यम स्वामी करीब 20-25 मिनट तक ममता बनर्जी के साथ रहे। ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद स्वामी ने टीएमसी में शामिल होने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा मैं तो आलरेडी जॉइंड हूं। मैं तो सभी समय उनके साथ हीं….हालांकि, इसके बाद उन्होंने साफ जवाब नहीं दिया। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज पीएम मोदी से भी मिलेंगी। लेकिन पीएम से मुलाकात से पहले सुब्रमण्यम स्वामी से उनकी मुलाकात को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। इस बात की उम्मीद है कि पीएम मोदी से मुलाकात में ममता बनर्जी पीएम के सामने सीमा सुरक्षा बल का अधिकार क्षेत्र बढ़ाये जाने तथा त्रिपुरा में हो रहे अत्याचारों के मुद्दे उठाएंगी।