कोर्ट का चुनाव आयोग का निर्देश: रावण की पार्टी को मिले सिंबल

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को चुनाव आयोग से पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चंद्रशेखर आजाद की राजनीतिक पार्टी को एक समान चुनाव चिह्न आवंटित करने को कहा। न्यायमूर्ति सिंबल जालान ने चुनाव आयोग को यह कहते हुए प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने का निर्देश दिया कि उसे भीम आर्मी प्रमुख को उनकी ‘आजाद समाज पार्टी (कांशी राम)’ के लिए एक समान सिंबल देने में कोई आपत्ति नहीं है, जब तक कि सभी पांचों राज्यों में एक समान सिंबल उपलब्ध है। तीन राज्यों के लिए पहले से आवंटित सामान्य सिंबल को वापस कर दिया गया है। न्यायाधीश ने कहा, “आयोग याचिकाकर्ता को पांच राज्यों में से प्रत्येक में उपलब्ध चुनाव चीन्हों के बारे में सूचित करेगा और याचिकाकर्ता इनमें से किसी एक को चुन सकता है और उसे आवंटित किया जा सकता है। चुनाव आयोग को इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए निर्देशित किया जाता है।” आपको बता दें कि जज आजाद की उस याचिका पर सुनवाई कर रहे थे जिसमें उनके राजनीतिक संगठन के लिए एक समान चुनाव चिन्ह की मांग की गई थी। अदालत ने चुनाव आयोग से कहा, “सुनिश्चित करें कि उन्हें एक समान चुनाव चिन्ह मिले, चाहे वह कुछ भी हो।”