सीबीआई ने माले के पांच लोगों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बुधवार को उत्तर केरल के कासरगोड में दो साल पहले यूथ कांग्रेस के दो नेताओं की हत्या के मामले में सत्तारूढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) के पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। सीबीआई के करीबी लोगों ने कहा कि उन्हें गुरुवार को एर्नाकुलम की अदालत में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार लोगों में से एक शाखा सचिव के राजू है, एजेंसी ने भी मामले में और गिरफ्तारियों से इनकार नहीं किया है। पांच कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी राज्य सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है जिसने की मामलों में सीबीआई जांच को रोकने की पूरी कोशिश की थी। पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच पर सवाल उठाने वाली केरल सरकार की याचिका को खारिज कर दिया था। बता दें कि फरवरी 2019 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं कृपेश और शरथ लाल को पेरिया (उत्तरी केरल के कासरगोड) में बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया था।