सीएम योगी बोले: जेवर का एक भी किसान असंतुष्टï नहीं

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि भ_ा पारसौल के किसानों ने उनकी सरकार बनने के बाद क्यों अपनी जमीनें खुशी-खुशी सरकार को दे दीं। वो भी चार नहीं दो गुने मुआवजे पर। लखनऊ में गति शक्ति योजना के कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि मंशा साफ हो बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाला एक भी किसान असंतुष्ट नहीं है। पहले चरण में 3300 एकड़ जमीन हमें मिल चुकी है। बाकी जमीन भी जल्द ही मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। यूपी में अपनी सरकार बनने के बाद विकास की रफ्तार तेज होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के एक साल पूरे होने के अंदर ही पहला इन्वेस्टर समिट किया था। हमें लगभग 5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। उसमें से 3 लाख करोड़ से अधिक निवेश प्रस्ताव आज क्क में धरातल पर उतरते हुए दिखाई दिए हैं