विश्व दिव्यांग दिवस: दिव्यांगजनों में बांटी गयी ट्राई साइकिल

श्यामल मुखर्जी, पिलखुवा। विश्व दिव्यांग दिवस पर विधायक हापुड़ के तत्वावधान में मोनाड यूनिवर्सिटी के परिसर में 52 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल चार को व्हीलचेयर तथा 17 लाभार्थियों को बैसाखी का वितरण किया गया। इस अवसर पर लाभार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक विजयपाल आडती ने कहा कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांग जनों को विशेष रूप से सलमान पहुंचाने के लिए अनेक उपाय किए जा रहे हैं। सरकार तथा आम जनों द्वारा किए गए सामूहिक प्रयासों के कारण दिव्यांग जनों में आत्मविश्वास का संचार हुआ है तथा आम आदमियों की तरह ही समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर समाज तथा देश के काम में वह उत्साह पूर्वक आगे आ रहे हैं। देश एवं समाज के विभिन्न उत्थान के कामों में दिव्यांग जनों की भी भागीदारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में ऐसे बहुत से व्यक्ति हैं जिन्होंने विकलांगता को एक कमजोरी नहीं बल्कि अस्त्र के रूप में इस्तेमाल करते हुए जीवन के प्रत्येक प्रत्येक क्षेत्र में सफलता हासिल की तथा अपने सपनों को साकार किया। इसके आदर्श उदाहरण अरुणिमा सिन्हा तथा सुधा चंद्रन जैसे बहु आयामी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं जिन्होंने दिव्यांग होते हुए भी सफलता की नई इबारत लिखी। उन्होंने आगे कहा कि दिव्यांग जनों को हम के नागरिक दायित्वों का पालन करते हुए समाज के पुनर्गठन हेतु मतदान में भी बढ़ चढक़र हिस्सा लेना चाहिए । इस अवसर पर विधायक सदर हापुड़ ने सभी दिव्यांग जनों से यह अपील की कि वह अपनी यूआईडी कार्ड अवश्य बनवा लें ताकि सरकार द्वारा उन्हें दी जाने वाली समस्त सुविधाओं का वह पूरी तरह से लाभ प्राप्त कर सकें ।