ठंड से गोवंश को बचाने के लिए नगर निगम ने कराई व्यवस्था

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। आवारा तथा बेसहारा गोवंश को बचाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा एक और जहां एकाधिक आश्रय स्थल का निर्माण किया गया है वही आश्रय स्थलों में गोवंश को दी जाने वाली सुविधाओं का दायरा भी बढ़ाया गया है। इस बाबत नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा संबंधित अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। बढ़ती हुई सर्दी के मद्देनजर गोवंश का विशेष ध्यान नगर निगम द्वारा रखा जा रहा है । इस संदर्भ में डॉ अनुज कुमार सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्सक एवं कल्याण अधिकारी ने बताया कि उन्हें महापौर आशा शर्मा तथा महा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा बढ़ती ठंड के मद्देनजर गोवंश का विशेष ध्यान रखने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस क्रम में सिटी फॉरेस्ट स्थित नंदीपार्क में रहने वाले गोवंश की सुविधाओं में वृद्धि की गई है । ठंड से बचने के लिए नंदी पार्क में त्रिपाल आदि की व्यवस्था की गई है तथा अत्यधिक सर्दी की दशा में अलाव जलाने की भी व्यवस्था रखी गई है। ठंड के मौसम में गोवंश को नियमित रूप से गुड़ खिलाने की व्यवस्था भी रखी गई है। यही नहीं गोवंश की सेवा में कार्यरत वहां के कर्मचारियों के लिए भी ठंड के मद्देनजर विशेष व्यवस्था की गई है। कर्मचारियों के लिए कंबल आदि की व्यवस्था की गई है। डॉ अनुज कुमार ने आम जनता से यह अपील की है कि शहर में किसी भी स्थान पर गोवंश आवारा तथा बेसहारा घूमते पाए जाने पर तत्काल इसकी सूचना नगर निगम को दी जाए ताकि बेसहारा पशुओं को नगर निगम की देखरेख में नंदी पार्क में आश्रय प्रदान किया जा सके। इसके साथ ही आमजन अपने पालतू गोवंश को सडक़ पर आवारा घूमने के लिए ना छोड़ें । इससे एक और जहां पशुओं के दुर्घटनाग्रस्त होने का भय बना रहता है वहीं दूसरी ओर आम नागरिकों को अक्सर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।