यूपी विधानसभा का सत्र आज से

vidhansabha
लखनऊ। यूपी विधानसभा का सत्र शुक्रवार यानि आज से शुरू हो रहा है। सरकार इस सत्र में जहां डिफेंसिव मूड में दिख रही है तो वहीं विपक्ष सरकार के कामकाज और अपराधों की सूची बनाये बैठा है और ताल ठोंक रहा है। इतना तो तय है कि विपक्ष सरकार पर हमला करने की पूरी पेटी पैक योजना बनाये है और सरकार आरोपों के तले हांफ रही है। शुक्रवार को वैसे ज्यादा कुछ नहीं होगा पूर्व प्रसीडेंट डा.कलाम सहित अन्य विभूतियों संवेदना प्रकट की जायेगी और उसके बाद स्थगित हो जायेगी। कार्यवाही फिर सोमवार को शुरू होगी। मालूम होकि विधानसभा सत्र इस लिए भी हंगामेदार होगा क्योंकि कई ऐसी बड़ी वारदातें हैं जिसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दी। हमीरपुर कांड हो या फिर सत्ताधारी विधायकों की दबंगई इनका भी मामला विपक्ष उठायेगा। भाजपा, बसपा, कांग्रेस के अलावा रालोद ने पूरी तैयारी की है।