हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिता: जोश भी और जुनून भी

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। जनपद के अध्यात्मिक नगर स्थित गुरुकुल हॉर्स राइडिंग क्लब की तरफ से रीजनल इक्वेस्ट्रियन लीग (आईईएल ) का शुभारंभ किया गया । 5 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बीएसएफ आईटीबीपी असम राइफल्स इंडियन नेवी हरियाणा पुलिस राजस्थान पुलिस चंडीगढ़ पुलिस इंडियन आर्मी चंडीगढ़ हॉर्स राइडिंग क्लब गुरुकुल क्लब तथा हाईटेक के अलावा कई अन्य क्लब तथा स्कूलों की टीमें भी इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के प्रारंभ में ही रीजनल इक्वेस्ट्रियन के प्रतिभागियों द्वारा रोंगटे खड़े कर देने वाले करतब का प्रदर्शन करते हुए वहां उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। एक और प्रतिस्पर्धीयों द्वारा जिस प्रकार अतुलनीय जोश का इजहार किया गया उसी प्रकार उनके द्वारा रफ्तार तथा उसे कंट्रोल करने की क्षमता को भी दर्शाया गया। इस लोमहर्षक प्रतियोगिता का फाइनल राउंड अंधेरा हो जाने के कारण संभव नहीं हो पाया था । इस अवसर पर सचिन, हाइटेक वल्र्ड स्कूल के चेयरमैन विहंग गर्ग तथा संयोजक अहमद अफसर के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।