प्रस्तावित जीएसटी दरों की वृद्धि के खिलाफ लामबंद हुए व्यापारी

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा जनवरी से लागू होने वाली प्रस्तावित जीएसटी दरों में वृद्धि का विरोध किया गया । इस संदर्भ में व्यापार मंडल द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा गया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री तिलक राज अरोड़ा ने बताया कि 1 जनवरी से संपूर्ण देश में कपड़ा, फुटवियर, स्टेशनरी आदि कई सामग्रियों सरकार जीएसटी की वर्तमान दर 5 फ़ीसदी से बढ़ाकर 12 फ़ीसदी करने जा रही है। उन्होंने इस बारे में बोलते हुए अवगत करवाया की जीएसटी दरों की वृद्धि से न केवल व्यापारी बल्कि ग्राहकों पर भी मूल्य वृद्धि का अतिरिक्त बोझ बढ़ जाएगा । जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा रोटी कपड़ा आदि आवश्यक सामग्रियों को जीएसटी से मुक्त रखने का आश्वासन हर बार दिया जाता है। कोरोना महामारी की वजह से देश के सभी तरह के व्यापार पहले से ही बुरी तरह प्रभावित है। ऐसे में लोगों पर महंगे कपड़े महंगे जूते तथा अन्य चीजों के महंगे होने का भार सह पाना मुश्किल होगा। उन्होंने अवगत करवाया कि 26 दिसंबर को व्यापार मंडल मुरादाबाद में होने वाले प्रांतीय सम्मेलन में इस संबंध में अपनी अगली रणनीति तय करेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उनसे बड़ी हुई जीएसटी को वापस लेने की प्रार्थना की गई है। इस अवसर पर डॉ अशोक वासुदेवा, नवीन अग्रवाल, ओम दत्त गुप्ता, महानंद नागर, विवेक साहनी, संजय शर्मा, लव अग्रवाल, सतीश चौधरी, सीपी शर्मा, गोपीचंद शर्मा, राजीव मेहता, अनिल शर्मा, अनिल सिंह तथा अन्य उपस्थित रहे।