भाजपा एमएलसी के पुत्र पर लूट व छेड़छाड़ का केस दर्ज

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। जनपद के रमते राम रोड पर रोडरेज में व्यापारी नेता सुभाष छाबड़ा के परिजनों से गाली गलौज, धमकाने तथा मारपीट के मामले में भाजपा एमएलसी श्री चंद शर्मा के पुत्र पर लूट तथा छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया है । तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा एमएलसी के बेटे की कार का नंबर उल्लेख करते हुए एफ आई आर दर्ज कर ली गई है। एमएलसी का बेटाअविनाश शर्मा पेशे से अधिवक्ता होने के कारण नोएडा के अधिवक्ताओं द्वारा एसपी सिटी के कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा काटा गया। हालांकि इस संदर्भ में एसपी सिटी द्वारा निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया है । सूत्रों के अनुसार थाना बादलपुर गौतम बुध नगर के धूम मानिकपुर के निवासी अधिवक्ता अविनाश शर्मा द्वारा 6 दिसंबर को केस दर्ज करवाया गया था कि 5 दिसंबर की शाम को रमते राम रोड से अपनी स्कॉर्पियो से जा रहे थे । उसी वक्त सामने की कार से उतरकर सुभाष चावला का बेटा राजीव छाबड़ा उनके पास आया पता गाली गलौज एवं मारपीट शुरू कर दी । जब वह घटना की वीडियो बनाने लगे तो रामनगर निवासी सुभाष छावड़ा चार पांच व्यक्तियों के साथ उनके पास आए और फोन पर अचानक हमला कर दियाजिसमें उनके साथ बैठे दो दोस्त बुरी तरह घायल हो गए। आरोपी यही नहीं रुके । इसके बाद उन्होंने डंडों से मारकर कार के शीशे को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया तथा कार में रखे 5 लाखों रुपए की नगदी तथा सोने की चेन लूट ली। इधर नोएडा के आक्रोशित अधिवक्ताओं द्वारा अविनाश शर्मा के खिलाफ किए जाने पर पुलिस पर पक्षपातपूर्णतथा एक तरफा कार्यवाही का आरोप लगाते हुए हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है ।