गाजियाबाद ने पीलीभीत को बास्केटबॉल मुकाबले में एकतरफा रौंदा

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। सेंट जेवियर वल्र्ड स्कूल मोरटा में चल रही 31 वी स्टेट बास्केटबॉल प्रतियोगिता में कांटे की टक्कर में प्रतियोगिता के चौथे दिन मेजबान गाजियाबाद ने अपना विजय अभियान जारी रखा । वही गौतम बुध नगर, लखनऊ, आगरा, बागपत, वाराणसी तथा गोरखपुर की टीमों ने भी जीत के परचम लहराए । दूसरी और बालिका वर्ग में पीलीभीत को 26 – 01 से हराकर अगले राउंड के लिए अपनी जगह पक्की कर ली । लडक़ों के वर्ग में गाजियाबाद टू मथुरा को 26 – 11 से पछाडऩे में सफलता हासिल की। वही गौतम बुध नगर की बालिका वर्ग की टीम ने 35 – 06 से शिकस्त दी । बालिका वर्ग में ही आगरा में मेरठ को कांटे की टक्कर में 55 – 53 से हराया। इसी प्रकार बालक वर्ग में बागपत से उन्नाव को 52 – 21 से हराया तो डीएलडब्ल्यू ने अयोध्या को 44 – 29 से शिकस्त दी। बालिका वर्ग के दूसरे मुकाबले में आगरा ने बलिया को 35 – 14 से धूल चटाया । मेरठ की बालिकाओं ने गोरखपुर को 62 – 50 से हराया। बालिका वर्ग में ही गौतम बुद्ध के लिए गाजियाबाद को 46 – 27 तथा वाराणसी ने अलीगढ़ को 57 – 33 से शिकस्त दी। सोमवार को स्कूल के संस्थापक सुधन रावत, निर्देशिका विभा रावत, मुरादनगर नगर पालिका के चेयरमैन विकास तेवतिया तथा प्रमुख समाज सेवी बृजपाल सिंह तेवतिया का खिलाडिय़ों के साथ परिचय के साथ खेल प्रतियोगिताओं का आगाज किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल की प्रधानाचार्य रत्ना त्यागी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमित दीवान, सचिव नीरज शर्मा, संयुक्त सचिव कमल कांत त्यागी के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।