आईटीएस का शुभारंभ: ड्राइवरों को सहूलियत

नई दिल्ली। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक को कम करने और यात्रियों को बेहतर सुरक्षा मुहैया कराने के लिए एक इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम का उद्घाटन किया। यह एक ऐसा सिस्टम है जो वाहन चालकों को खतरे के बारे में अलर्ट कराएगा और इससे दुर्घटना को रोका जा सकता है। इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम की शुरुआत करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत को अपनी सडक़ इंजीनियरिंग में सुधार करने की जरूरत है क्योंकि हर साल देशभर में 5 लाख दुर्घटनाएं होती है जिसमें लगभग 1.5 लाख लोग मारे जाते हैं। उन्होंने इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम के उद्घाटन को इंडियन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताई। केंद्रीय मंत्री ने आईटीएस को लेकर कहा कि यह एक अत्याधुनिक तकनीक है जो ट्रैफिक की समस्याओं को कम करने, यातायात के बारे में वाहन चालक को पूर्व में सूचना देने के साथ-साथ यह ट्रैवेल में लगने वाले समय को कम करेगा। आईटीएस के जरिए यात्रियों को सडक़ पर चलते वक्त बेहतर सुरक्षा के साथ-साथ सफर आरामदायक रहेगा।