गुड गवर्नेंस सप्ताह: शाह करेंगे निपटारा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘गुड गवर्नेंस सप्ताह’ कैंपेन का ऐलान कुछ समय पहले किया था। इस कैंपेन के तहत छह दिनों में बड़ी सफलता का दावा किया जा रहा है। यह कैंपेन 20 दिसंबर को शुरू किया गया था। इस कैंपेन का मकसद गांवों में बेहतर प्रशासन लाना (प्रशासन गांव की ओर) और लोगों की समस्याओं सुलझाना था। इसके तहत यह तय किया गया था कि केंद्र और राज्य एक टीम की तरह काम कर जनता द्वारा पूर्व मे दायर की गई अर्जियों को देखेंगे और उसका निपटारा करेंगे। बता दें कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को गुड गवर्नेंस डे के तौर पर भी मनाया जाता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बातचीत में बताया कि इस कैंपेन के तहत लोगों के करीब 3 करोड़ एप्लिकेशन और जनता से जुड़ी करीब 6 लाख से ज्यादा शिकायतों का निपटारा किया गया है। इसमें जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, मैरेज सर्टिफिकेट, बंटवारे के कागजात और रजिस्ट्रेशन के कागजात से संबंधित कार्य शामिल हैं। 250 से ज्यादा प्रकार की नौकरियों से जुड़े आवेदनों का भी निपटारा किया गया है।