कृषि कानूनों पर बोले मंत्री: हम फिर आगे बढ़ेंगे

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के एक बयान से इस बात का इशारा मिला है कि भविष्य में मोदी सरकार एक बार फिर कृषि से संबंधित कानूनों को ला सकती है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कृषि कानूनों को लेकर कहा कि हम फिर आगे बढ़ेंगे। इस कार्यक्रमa में कृषि मंत्री ने कहा, ‘हमने कृषि सुधार कानून लाया। लेकिन कुछ लोगों को यह कानून पसंद नहीं आए। आजादी के 70 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बड़े रिफॉर्म की तैयारी थी। लेकिन सरकार इससे घबराई नहीं है। हमने एक कदम पीछे खींचा है…हम फिर आगे बढ़ेंगे क्योंकि किसान देश के बैकबोन हैं।’