बीजेपी एमपी पाठक बोले: 370 हटाया तो नहीं मिलते मुस्लिम वोट

कन्नौज। भाजपा सांसद का कहना है कि उनकी पार्टी को मुस्लिम वोट इसलिए नहीं मिलते क्योंकि उनकी पार्टी ने अनुच्छेद 370 हटाया और अयोध्या व काशी में मंदिर बनवाए हैं। कन्नौज में एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा उन लोगों का वोट नहीं चाहती जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं, पाकिस्तान समर्थक नारे लगाते हैं। कन्नौज से ही भाजपा सांसद ने कहा, “हमें (मुस्लिम) वोट नहीं मिलेंगे क्योंकि हमने अनुच्छेद 370 को हटा दिया, अयोध्या और काशी में मंदिर बनाए और मथुरा में भी मंदिर बनाएंगे। भाजपा उन लोगों का वोट नहीं चाहती जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं, पाकिस्तान समर्थक नारे लगाते हैं और भारत में शरिया कानून का सपना देखते हैं। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए वीडियो में भाजपा सांसद कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘मथुरा में भी मंदिर बनाएंगे, किसी को वोट देना है तो दे नहीं तो मत दे।’ इससे पहले सांसद ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी ने अगर मकान दिए हैं तो ये नहीं पूछा कि तुम्हारा धर्म क्या है। भारतीय जनता पार्टी ने यदि शौचालय बनवाए हैं तो किसी की जाति नहीं पूछी, किसी का धर्म नहीं पूछा।”