सोरेन सरकार के दो साल पूरे: जनता की समस्या सर्वोपरि

डेस्क। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्हें सबसे अधिक संतोष इस बात से है कि राज्य में 2014 के बाद पैदा हुआ डर और भय का माहौल अब खत्म हो गया है। उनको दो वर्षों के शासन में सबसे अधिक सुकून इस बात से है कि ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर मुख्यालय में बैठे रहने वाले अधिकारी पूरे सरकारी महकमे के साथ अब गांव, पंचायत और लोगों के घरों तक पहुंच रहे हैं। रात दो बजे तक लोगों की समस्यायें न सिर्फ सुनी जा रही हैं बल्कि पदाधिकारी जमीन पर बैठ कर उसका समाधान भी कर रहे हैं। पेंशन, राशन सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के हक के लिये 20 वर्षों से तरस रहे लोगों का यह काम बिचौलियों का मकडज़ाल खत्म करके मिनटों में पूरा किया जा रहा है। शासन निठल्ला नहीं होता, शासक होता है। सरकार सजग रह कर लिये गये निर्णय पर पदाधिकारियों से काम कराती है। मुख्यमंत्री अपनी सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में करीब दो घंटे तक पत्रकारों के सवालों का जवाब देते रहे। इस दौरान उन्होंने दो वर्षों का रिपोर्ट कार्ड और भविष्य का रोडमैप भी प्रस्तुत किया। आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से करीब 35 लाख प्राप्त आवेदनों में से 25 लाख से अधिक का ऑन द स्पॉट समाधान कर दिया गया। इसमें केवल पेंशन के लिये 3.70 लाख आवेदन आये जिसमें 2.45 लाख नये पेंशन लाभुक इस कार्यक्रम के माध्यम से जुड़े हैं। इन्हें जल्द पेंशन की राशि महीने की पांच तारीख को मिलने लगेगी।