क्रिमिनल कैंडीडेटों का निकलेगा विज्ञापन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में जिताऊ की दलील के साथ आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवार उतारना राजनीतिक दलों के लिए आसान नहीं होगा। उन्हें अखबारों और टीवी चैनलों पर विज्ञापन देकर ऐसे उम्मीदवारों के बारे में जानकारी सार्वजनिक करनी होगी। ऐसे उम्मीदवार को अपने स्तर पर भी विज्ञापन देकर अपने बारे में जनता को पूरी जानकारी देनी होगी। उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर आई चुनाव आयोग की टीम ने गुरुवार को अपने दौरे के आखिरी दिन लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सभी राजनीतिक दल चाहते हैं कि समय पर चुनाव हों। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों से राय ली गई है। ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी की कोशिश की। पुलिस प्रशासन से भी इंतजाम पर बात की गई है। इस बार चुनाव में किए जाने वाले प्रावधानों की विस्तार से जानकारी देने हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य शर्त के तौर पर विज्ञापन देकर आपराधिक रिकार्ड की जानकारी सार्वजनिक किए जाने की बात कही।