यूपी में अब 15 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आदेश पर बने नए एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियों का ऐलान हो गया है। कैंलेंडर के अनुसार स्कूल अब 15 जनवरी को खुलेंगे। वैसे यूपी के अलावा दिल्ली में भी स्कूल बंद चल रहा हैं। केजरीवाल सरकार ने कोरोना को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया था। वहां यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। बता दें कि यूपी बोर्ड के नए एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक इस साल प्रदेश में कुल 113 दिन स्कूल बंद रहेंगे जबकि 237 दिन पढ़ाई होगी। बोर्ड परीक्षाओं के लिए 15 दिन का समय निर्धारित किया गया है। 21 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यूपी शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं का टाइमटेबल जारी कर सकता है। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कुछ समय पहले बताया था कि 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं यूपी विधानसभा चुनाव के बाद कराई जाएंगी।