भाजपा का सवाल, आखिर क्यों चुप थे बसपाई

laxmi bjp
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने बसपा पर करारा हमला बोला हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने कहा कि बसपा विधान मण्डल दल के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कल जो सवाल उठाये है उससे बसपा की मंशा की संदिग्घ अवस्था का पता चलता है।
डा. बाजपेयी ने बसपा से पूछा कि आखिर लोकायुक्त प्रकरण पर अपनी चुप्पी इतने दिनों बाद क्यों तोड़ी? डा. बाजपेयी ने कहा कि लोकायुक्त प्रकरण पर जब भाजपा विरोध कर रही थी और राज्यपाल उक्त प्रकरण की पत्रावली वापस कर रहे थे तो मायावती या उनके पार्टी के नेता चुप क्यों थे? डा. बाजपेयी ने पूछा कि यादव सिंह प्रकरण पर तो बसपा आज तक क्यों मौन है? इस मौन का कारण जनता जानती है। उन्होंने आरोप लगाया कि यादव सिंह प्रकरण पर बसपा की चुप्पी सपा-बसपा के भ्रष्टाचार पर गठजोड़ को प्रमाणित करती है। लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष अनिल यादव के प्रकरण पर बसपा का पक्ष जनता जानना चाहती है। लोकसेवा आयोग की धांधली ने प्रतिभाशाली छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने आरोप लगाया बसपा की चुप्पी अखिलेश सरकार से उसके गठजोड़ को फिर प्रमाणित करती है।