कोरोना मीटर: देश के 23 राज्यों में फैला

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 16,764 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस 1270 तक पहुंच गए हैं। 450 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। उसके बाद दिल्ली में 370 मामले और केरल 100 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, ”पिछले 24 घंटों में 66,65,290 वैक्सीन खुराक के प्रशासन के साथ, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 144.54 करोड़ से अधिक हो गया है। रिकवरी रेट 98.36 फीसदी है। वहीं, 0.89त्न पर साप्ताहिक सकारात्मकता दर पिछले 47 दिनों से 1त्न से कम बनी हुई है।”