नायडू ने पूछा: संसदीय समितियों की बैठक में कितने एमपी आते हैं

नई दिल्ली। संसदीय समितियों की बैठकों में सांसदों की उपस्थिति की दर क्या है? राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने सांसदों की इन बैठकों में हाजिरी से संबंधित रिपोर्ट मांगी है। सांसदों को इस बैठक में आने के लिए विशेष भत्ता दिया जाता है। इसके तहत जो भी सांसद इस बैठक में आते हैं उनके एयर टिकट का 25 फीसदी हिस्सा वहन किया जाता है। राज्यसभा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्यसभा सचिवालय को इससे संबंधित रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। राज्यसभा अध्यक्ष ने सचिवालय से कहा है कि जब से यह वेतन दिया जा रहा है तब से सांसदों की उपस्थिति की दर कितनी रही है इसका पता लगाया जाए। इसका मकसद भत्ते की फिर से समीक्षा किया जाना नहीं है बल्कि यह रिपोर्ट इसलिए तैयार की जा रही है ताकि इन बैठकों में सांसदों की उपस्थिति को बढ़ाया जा सके।