चारा घोटाला: लालू को दर्ज करानी होगी उपस्थिति

पटना। चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले (आरसी 47ए/96) में फैसला आने वाला है। इस मामले में तीन आरोपियों की ओर से बहस नही हो पाई है। उन तीनों आरोपियों की ओर की ओर से बहस पूरी होते ही फैसले की तारीख अदालत में निर्धारित कर दी जाएगी। सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि मुकदमे का सामना करे रहे आरोपियों को नये साल में कोर्ट खुलते ही उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का नाम भी शामिल है। हालांकि आरोपियों को व्यक्तिगत उपस्थिति की जगह अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने की छूट दी गयी है। वर्तमान में मामले में 102 आरोपी मुकदमे का सामना कर रहे हैं। इनमें से लालू प्रसाद समेत 99 आरोपियों की ओर से बहस पूरी हो चुकी है। बाकी तीन आरोपियों की ओर से तीन-चार जनवरी को बहस की जाएगी। जानकारी के अनुसार बहस पूरी करा चुके एक-दो आरोपियों की मौत की सूचना है। लेकिन उन आरोपियों के मृत्यु प्रमाणपत्र अदालत तक नहीं पहुंचा है। मामले में फैसला का समय निकट है। इसको देखते हुए सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने वर्तमान समय में मुकदमे का सामना कर रहे आरोपियों की सही संख्या जानने को लेकर उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया है।