जगदीशपुर में दहाड़े योगी: राहुल को नहीं आता मंदिर में बैठना

आशुतोष मिश्र,अमेठी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार कांग्रेस के गढ़ अमेठी पहुंचे। इस दौरान उनके निशाने पर राहुल गांधी रहे। सीएम योगी ने हिन्दू और हिन्दुत्व को लेकर बिना नाम लिये ही राहुल गांधी पर कई हमले किये। यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी को मंदिर में बैठना भी नहीं आता। उन्होंने गुजरात के एक मंदिर का उदाहरण भी दिया। सीएम योगी ने अमेठी को मेडिकल कॉलेज की सौगात देने के बाद जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गर्व से कहो हम हिन्दू हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू कभी धर्म जाति मजहब में नहीं बांटता। यह हमारी सांस्कृतिक पहचान है। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। कभी अयोध्या में तालाबंदी कराई तो कभी रामसेतु को तोडऩे के लिए लालायित दिखाई दिखाई दी। कांग्रेस देश के हिन्दुओं को कैद कर देना चाहते थे। जब लगता था कि कोई चुनाव आ गया तो यह लोग मंदिर के लिए निकल पड़ते थे। सीएम योगी ने गुजरात के चुनाव के दौरान राहुल गांधी की एक यात्रा का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें मंदिर में बैठना भी नहीं आता है। मंदिर में भी वह घुटने के बल बैठ गए। इस पर पुजारी को टोकना पड़ा। पुजारी को बताना पड़ा कि यह मंदिर है मस्जिद नहीं। योगी ने कहा कि वह तो हिन्दू और हिन्दुत्व का मतलब भी नहीं जानते। केवल झूठा प्रोपेगेंडा फैलाया गया। सीएम योगी ने कहा कि हमें अपनी परंपरा पर गर्व करना चाहिए। योगी ने कहा कि राहुल गांधी एक्सीडेंटल हिंदू हैं और चुनाव में ही उन्हें मंदिर की याद आती है। कांग्रेस के लोग भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारते थे और जब चुनाव आते हैं तो मंदिर-मंदिर घूमते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को चुनाव में ही अमेठी की याद आती है। जब यहां की जनता ने उन्हें सेवा का मौका दिया तो कुछ भी नहीं किया और अब चुनाव आए हैं तो फिर यहां आ रहे हैं।