श्रीलंकाई शेर 367 रन पर ऑल आउट

India-vs-Sri-Lanka-
खेल डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए भारत को 176 रनों की जरूरत है। गॉल में चल रहे पहले टेस्ट में श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 367 रन बनाकर आउट हो गई। पहली पारी में श्रीलंका ने 183 रन और भारत ने 375 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भी एक समय श्रीलंका ने सिर्फ़ पाँच रन पर तीन विकेट गँवा दिए थे। लेकिन दिनेश चांडीमल की शानदार 162 रनों की पारी ने श्रीलंका को पारी की हार से बचा लिया। चांडीमल 162 रन बनाकर नाबाद रहे, उनके अलावा लहिरू थिरिमाने ने 44 और जेहान मुबारक ने 49 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से आर अश्विन ने दूसरी पारी में चार विकेट लिए जबकि अमित मिश्रा ने तीन विकेट लिए।
इस तरह इस टेस्ट में अश्विन ने कुल 10 विकेट लिए. पहली पारी में उन्होंने छह विकेट लिए थे। भारत ने पहली पारी के आधार पर 192 रनों की बढ़त हासिल की थी। भारत ने पहली पारी में 375 रन बनाए थे जिसमें कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन ने शतक लगाए थे।