बुद्धेश्वर धाम का स्थापना दिवस 8 को: डिप्टी सीएम शर्मा होंगे मुख्य अतिथि

लखनऊ। बुद्धेश्वर विकास महासभा जैसा की नाम से ही प्रतीत है बाबा बुद्धेश्वर धाम की प्रेरणा से गठित यह संस्था प्राचीनतम बुद्धेश्वर धाम के सर्वांगीण विकास सहित पूरे प्रदेश के पिछड़े अविकसित दलित मलिन बस्ती क्षेत्रों के विकास हेतु एवं समाज के निचले पायदान के अंतिम व्यक्ति के आर्थिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक पोषण हेतु कृत संकल्प होकर ही बनाई गई है जिसमें मातृशक्ति को भी पूरा प्रतिनिधित्व देते हुए उनके जीवन उपार्जन एवं सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ दिलाए जाने हेतु निरंतर प्रयासरत है अपने गठन के समय से ही एक बड़ा दूरदर्शी कार्यक्रम लेकर चलने वाली संस्था के द्वारा लगभग 15 00 समूहो का निर्माण किया गया है जिसमें कम से कम 7 से लेकर 15 सदस्य होते हैं जो कि अपने अपने क्षेत्र के एक प्रतिनिधि जो कि समूह अध्यक्ष कहलाता है के नेतृत्व में क्षेत्र में कार्य करते हैं एवं वहां की समस्याओं से अवगत कराते हैं महासभा द्वारा संबंधित कार्यालय के बाबू से लेकर माननीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री तक उस समस्या को लिखित रूप से पहुंचा कर व्यक्तिगत रूप से मिलकर उस समय समस्या का समाधान कराती है समस्या चाहे निर्धन कन्या के विवाह की हो क्षेत्र में सडक़ नाली खड़ंजा की हो अन्य विकास कार्यों की हो अथवा कोरोना न काल में भोजन एवं दवाइयां उपलब्ध कराने की रही हो महासभा पूरी तत्परता के साथ अपने कर्मठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के बल पर निरंतर क्षेत्र में अग्रणी रूप से नजर आती है जैसा की सर्वविदित है प्राचीनतम धाम लखनऊ का वैभव बाबा बुद्धेश्वर धाम उचित संरक्षण न मिलने के कारण जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच रहा था महासभा के सतत प्रयासों से एक भव्य मंदिर का निर्माण जीर्णोद्धार संभव हो पाया है जिसमें परम यशस्वी स्मृति शेष विधायक माननीय सुरेश श्रीवास्तव जी का भी अतुलनीय योगदान रहा महासभा ने बाबा बुद्धेश्वर धाम स्थित सीता कुंड सरोवर एवं बहु उपयोगी हाल सहित तमाम प्रकार के निर्माण हेतु माननीय मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री महापौर जी सहित सभी ऐसे गणमान्य महानुभाव मिलकर व्यक्तिगत रूप से संकल्पित होकर विकास कार्य को कराने का कार्य किया है आगे भी कर रही है फिर चाहे वह माननीय सांसद जी की निधि हो क्षेत्रीय पार्षद की निधि अथवा अन्य किसी अवस्थापना की धनराशि रही हो उद्देश्य एक ही है सतत विकास संपूर्ण विकास। आप सभी के सहयोग से बुद्धेश्वर विकास महासभा बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए निस्वार्थ एवं निष्पक्ष भाव से कार्य करते हुए निरंतर आगे बढ़ रही है जिसमें विभिन्न दलों एवं राजनीतिक पार्टियों के लोग सम्मिलित होकर समान रूप से भागीदारी निभा रहे हैं अपनी स्थापना के सफलतापूर्वक 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर द्वितीय स्थापना दिवस का कार्यक्रम स्थानीय डीडीएस लोन में दिनांक 8 जनवरी को मनाने जा रही है जिसने मुख्य अतिथि परम श्रद्धेय उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ दिनेश शर्मा जी होंगे उनके सहित तमाम अन्य माननीय अतिथि गण अपने संबोधन द्वारा हमारा मार्गदर्शन करेंगे अत: आप सभी पत्रकार बंधु मीडिया संस्थान दिनांक 8 जनवरी को कार्यक्रम के संकलन हेतु सादर आमंत्रित हैं।