पांच साल में पांचो विधानसभा में 4 लाख से अधिक बढ़े मतदाता

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीख मुकर्रर होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग के अलावा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा भी अपनी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बीच विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोटर लिस्ट का प्रकाशन भी कर दिया गया है । इस जारी की गई लिस्ट के अनुसार बस 2022 की चुनाव लिस्ट में वोटरों की संख्या में 4 लाख 12 हजार 819 मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है। इस लिस्ट के अनुसार महिला मतदाताओं की संख्या में भी इन 5 वर्षों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला हैजिसमें दो लाख से अधिक की बढ़ोतरी हुई है जो कि अब तक में सर्वाधिक है । ज्ञात हो कि 2017 के विधानसभा चुनावों में जिले के पांचों विधानसभाओं को मिलाकर कुल मतदाताओं की संख्या 24 लाख 86 हजार थी जो अब बढक़र 28 लाख 99 हजार 484 के आंकड़े तक पहुंच गई है। अर्थात इन 5 सालों में मतदाताओं की संख्या में लगभग 5 लाख का इजाफा हुआ है। यह संख्या साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, मुरादनगर, लोनी तथा आंशिक रूप से धौलाना विधानसभा क्षेत्र की है।