मंडोला के घायल किसानों के पास पहुंचे पूर्व विधायक मदन भैया: जाना हाल-चाल

श्यामल कुमार मुखर्जी, लोनी। पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने से आक्रोशित किसानों द्वारा अब भी आवास विकास कार्यालय परिसर में आंदोलन जारी है। किसानों द्वारा आवास विकास कार्यालय के अंदर ही चूल्हा जलाकर खाना पकाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस बीच पुलिस के लाठीचार्ज से घायल हुए किसानों का हाल चाल पूछने पूर्व विधायक मदन भैया आवास विकास कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कड़े शब्दों में किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की भत्र्सना की। ज्ञात हो कि आवास विकास कार्यालय के बाहर आंदोलन कर रहे अर्धनग्न किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था। इस लाठीचार्ज के फल स्वरुप किसान नेता महेश चंद त्यागी तथा कुछ महिला आंदोलनकारियों को गंभीर चोटें आई थी। पुलिसिया कार्यवाही से आक्रोशित होकर किसानों ने आवास विकास कार्यालय पर अपना कब्जा जमा लिया था और कार्यालय परिसर में ही अपना सुविधा भी शुरू कर दिया था । किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। वहीं दूसरी ओर किसान नेता महेश चंद त्यागी की तबीयत लाठीचार्ज के बाद क्रमश: बिगड़ती चली गई । परंतु किसानों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा अब तक उन्हें कोई चिकित्सा की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है। किसानों द्वारा स्वास्थ सुविधा केंद्र के टोल फ्री नंबर 108 पर भी फोन किया गया था । किसानों ने बताया कि अब तक कोई भी एंबुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंची है। आंदोलनरत किसानों से मिलने के बाद मदन भैया ने बताया कि अब सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के दिन पूरे हो चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिस प्रकार से भाजपा आए दिन किसानों पर अत्याचार कर रही है उससे यह साफ हो गया है कि भाजपा और अधिक समय तक नहीं टिकने वाली। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 5 सालों से किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं और उनकी समस्याओं के समाधान को दरकिनार कर सरकार द्वारा उन पर लाठियां भांजी जा रही हैं। इससे यह बात साफ हो जाती है कि सत्तारूढ़ भाजपा किसानों की हितैषी कतई नहीं है ।