जीडीए बोर्ड बैठक फिर स्थगित: अधर में मास्टर प्लान 2031

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। एक बार फिर अर्थात अब यह तीसरी बार जीडीए की बोर्ड बैठक स्थगित हो गई । शायद ऐसा पहली बार हो रहा है जब जीडीए बोर्ड बैठक की तारीख पर तारीख दी जा रही है, पर कोई भी तारीख मुकम्मल नहीं हो पा रही है । इस बार बैठक के स्थगित होने का कारण मंडल आयुक्त की तबीयत नासाज होना बताया जा रहा है। जीडीए का पूर्ण प्रयास किया था कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लग जाने से पूर्व बोर्ड बैठक संपन्न हो जाती । परंतु प्रत्येक बार कोई ना कोई अड़चन एन वक्त पर आ खड़ी होती है । इस बार तो यह पक्का सा हो चला था कि इस बार बोर्ड की बैठक अवश्य होगी। परंतु इस बार भी बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया गया। दरअसल इस बोर्ड बैठक की प्रतीक्षा इसलिए इतनी अधीरता के साथ की जा रही है क्योंकि इसमें महत्वपूर्ण मास्टर प्लान 2031 भी पेश किया जाना था। हाल ही में प्रदेश सरकार की तरफ से मास्टर प्लान 2031 को अनुमोदित कर दिया गया है। अगर बोर्ड की बैठक में इसे स्वीकृति मिल जाती तो शासन की अनुमति प्राप्त करने के उपरांत यह लागू किया जा सकता था। परंतु बोर्ड की बैठक के कल जाने से मास्टर प्लान 2031 का पास होना एक बार फिर अधर में लटक गया । मास्टर प्लान के अलावा जीडीए की इस बैठक में 11 और प्रस्तावों को भी रखा जानाथा। इनमें से 7 प्रस्ताव भूमि व्यवहार (लैंड यूज़) से संबंधित थे। वीडियो प्रबंधन की ओर से यह भरपूर प्रयास था कि आचार संहिता लगने से पूर्व इन सभी प्रस्तावों पर स्वीकृति ले ली जाए। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि जीडीए बोर्ड बैठक की अगली तारीख जल्द ही घोषित की जा सकती है।