नागालैंड पर नरवणे बोले: जांच जारी, होगी कार्रवाई

नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि पिछले महीने नागालैंड में भयानक रूप से गलत हुए एक ऑपरेशन के दौरान 14 नागरिकों की हत्या में शामिल सैनिकों के खिलाफ “उचित कार्रवाई” की जाएगी। जनरल नरवने ने अपनी वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “जांच के नतीजे के आधार पर उचित और सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने कहा कि सेना इस मामले की एक आंतरिक जांच कर रही है।
जांच दल ने 29 दिसंबर को ओटिंग गांव का दौरा किया, जहां 14 में से 12 लोग मारे गए थे। इस दौरान घात लगाकर हमला करने वाली जगह का निरीक्षण भी किया गया। सेना पहले ही दो बार जनता से घात लगाकर किए गए हमले और उसके बाद हुए हिंसक टकराव की तस्वीरों और वीडियो सहित किसी भी जानकारी के लिए कह चुकी है। इस दौरान सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि एलएसी पर कोई यथास्थिति को बलपूर्वक बदलना चाहे तो ऐसा नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल कोरोना और पूर्वी लद्दाख की स्थिति के चलते चुनौतीपूर्ण रहे सेना ने एक संगठन के रूप में देश की अपेक्षा के अनुरूप काम किया है।