पीएम मोदी करेंगे 150 स्टार्टअप समूहों से बात

नई दिल्ली। अनोखे आइडिया और स्वरोजगार को लेकर शुरू किए गए स्टार्टअप पर पीएम मोदी शनिवार को ऐसे 150 समूहों से बातचीत करेंगे। ये बातचीत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। इसमें उद्यम प्रणाली, अतंरिक्ष, उद्योग, सुरक्षा, फिटनेस और पर्यावरण के अलावा कृषि और स्वास्थ्य जैसे विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टअप समूह शामिल होंगे। देश में अनोखे आइडिया और स्वरोजगार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2016 में स्टार्टअप की शुरुआत की थी। इसी क्रम में शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी कृषि और स्वास्थ्य समेत विभिन्न क्षेत्रों के 150 से ज्यादा स्टार्टअप से बातचीत करेंगे। पीएमओ ने शुक्रवार को कहा कि उद्यम प्रणाली, अंतरिक्ष, उद्योग, सुरक्षा, फिनटेक, पर्यावरण के अलावा कृषि और स्वास्थ्य जैसे विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टअप इस बातचीत का हिस्सा होंगे।