लक्ष्य तोमर तथा 5 की संपत्ति होगी कुर्क

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद । बहुचर्चित 400 करोड़ के लोन घोटाले मामले में प्रशासन द्वारा 5 आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की इजाजत दे दी गई है । इस कुर्की के आदेश में लबर समेत पांच आरोपियों की लगभग दो करोड़ की संपत्ति भी सम्मिलित है। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा एक और फाइल प्रशासन को भेजी गई है जिस के लिए अभी आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लक्ष्य तंवर की दो कारें, तूराब नगर की एक संपत्ति आरोपी की पत्नी प्रियंका की 2 कार तथा स्कूटी, लक्ष के पिता अशोक की दो बाइक तथा तुरब नगर की एक प्रॉपर्टी, दक्ष बग्गा की दो बाइक एवं स्कूटी , वरुण त्यागी की पांच कारें कुर्ती में शामिल की गई जिनका सम्मिलित मूल्य लगभग 2 करोड रुपए के आसपास है। कुर्की की तारीख जल्द निश्चित की जाएगी। बताते चलें कि लगता है कि 18 संपत्तियां पहले से ही बैंक में बंधक पड़ी है ।