आईफोन 13 के यूजर्स परेशान: स्क्रीन हो रही पिंक

डेस्क। आईफोन खरीदना हर किसी का सपना होता है, इन्हें सबसे पावरफुल और एडवांस फोन कहा जाता है लेकिन अब कई लोग आईफोन खरीद पर परेशान हो रहे हैं। दरअसल, कई ऐप्पल आईफोन 13 उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की है कि उनके फोन की स्क्रीन बेतरतीब ढंग से पर्पल/पिंक हो जाती है, जिसमें फ़ैक्टरी रीसेट करने और अपडेट करने जैसे वर्कअराउंड बेकार हो जाते हैं। चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर सैंकड़ों यूजर्स शिकायत कर चुके हैं, जिसे देखकर लगता है कि बड़े स्तर लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं कुछ क्षेत्रों से भी इस तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं। पिंक स्क्रीन की समस्या के साथ लैग्स, फ्ऱीज़, ऑटोमैटिक रिस्टार्ट और अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं (माई ड्राइवर्स के माध्यम से)। यह समस्या भी परमानेंट नहीं लगती है और अपने आप ही आती-जाती और रुक-रुक कर आ सकती है। एक अन्य उल्लेखनीय विशेषता यह है कि जब स्क्रीन पिंक हो जाती है, तो स्टेटस बार आइकन और अन्य जानकारी आमतौर पर दिखाई देती रहती है।