फीचर डेस्क। श्वेता तिवारी ने भोपाल में अपने खिलाफ केस दर्ज हो जाने के बाद विवादित बयान पर माफी मांग ली है। उनका कहना है कि वह खुद भगवान को मानने वाली हैं और जाने या अनजाने में कभी ऐसा नहीं बोल सकतीं। श्वेता ने यह भी कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। बता दें कि श्वेता तिवारी ने बुधवार को भोपाल में एक इवेंड में ब्रा के नाप को लेकर एक स्टेटमेंट दिया था। कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उनके खिलाफ नाराजगी जताई। मामला इतना बढ़ा कि उनके खिलाफ एफआईआर तक कर दी गई।
ब्रा वाले बयान पर श्वेता ने मांगी माफी
