नागरिकों के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी डिजिटल इंडिया

amit shah

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज ज्डिजिटल इंडियाज् के लांच पर केन्द्र सरकार को बधाई दी, यह कार्यक्रम देश के हर कोने को एक दूसरे से जोड़ेगा। श्री शाह ने विश्वास जताया कि प्रौद्योगिकी क्रांति की यह समर्पित योजना सभी नागरिकों के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी और राष्ट्र को सुदृढ़ करेगी।

देश में इंफाॅर्मेशन हाईवे बिछाने की विस्तृत योजना के बारे में श्री शाह का कहना था, ज्ज्सभी ग्राम पंचायतों को ब्राॅडबैंड इंटरनैट से कनेक्ट करने, ई-गवर्नेंस को प्रोत्साहन देने और भारत को डिजिटल अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता की मैं सराहना करता हूं। यह डिजिटल परिवर्तन हमारे देशवासियों को सशक्त करेगा, उन्हें आकांक्षी बनने में मददगार होगा, उनके कौशल में वृद्धि करेगा और उन्हें ऐसा सहयोग देगा कि वे अपनी पूरी क्षमता से वह हासिल कर सकें जो वे पाना चाहते हैं।ज्ज्

श्री शाह ने आगे कहा, ज्ज्बहुत सारी सार्वजनिक सेवाएं अब एक बटन की क्लिक पर उपलब्ध होंगी तथा सभी विनिमय पारदर्शी ढंग से होंगे। दस्तावेजीकरण में लगने वाला समय बहुत कम हो जाएगा।ज्ज्

डिजिटल इंडिया के अंतर्गत कई आॅनलाइन पोर्टल व ऐप्लीकेशंस पहले ही लांच किए जा चुके हैं तथा कई अन्य शीघ्र ही लांच किए जाएंगे जो सार्वजनिक सेवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करेंगे। सरकार का लक्ष्य है सभी २.५ लाख पंचायतों को भारत नेट प्रोग्राम के तहत ब्राॅडबैंड से कनेक्टिविटी देना, ऐसा होने पर यह दुनिया का सबसे बड़ा ग्रामीण ब्राॅडबैंड कार्यक्रम बन जाएगा। अन्य उपायों के तहत सभी सरकारी स्कूलों में वाई-फाई दिया जाएगा, कृषि संबंधी डेटा का डिजिटलीकरण कर के किसानों को एसएमएस और/या मोबाइल ऐप्लीकेशन के द्वारा रियल टाइम सूचना दी जाएगी तथा नागरिकों को डिजिटल लाॅकर सुविधा प्रदान की जाएगी जहां वे सरकार द्वारा दिए गए पहचान दस्तावेज व प्रमाणपत्र आॅनलाइन अपलोड कर सकेंगे। इससे सरकारी दफ्तरों में जाते समय बारंबार फोटोकाॅपी व असल दस्तावेज ले कर चलने का झंझट खत्म हो जाएगा।