घाघरा पूर उफान पर, जान बचाने भागे लोग

ghagra
बाराबंकी। मानसूनी बारिश और नेपाल द्वारा लाखों क्यूसेक पानी छोडऩे से घाघरा नदी पूरे उफान पर है। इस वजह से बाराबंकी में दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं। सैकड़ों परिवार बेघर हो चुके हैं। लोग जान बचाने के लिए ऊंचे स्थानों पर चले गए हैं। रात खुले में बिताने को मजबूर हैं। उधर, गंगा नदी में बढ़ते जल स्तर ने कानपुर के गंगा बैराज कटरी इलाके में भी बाढ़ की स्थिति है।
नदी किनारे बसे गांवों के लोग एक बार फिर तबाही के मुहाने पर खड़े हैं। अधिकारी और नेता सिर्फ दौराकर वादों की झड़ी लगा रहे हैं। बाढ़ पीडि़त जान बचाने के लिए ऊंचे सुरक्षित स्थानों पर तो आ गए, लेकिन दिन धूप में बैठकर और रात कीड़े-मकोड़ो के डर साए में बिता रहे हैं। खाने के भी लाले पड़े हुए हैं। हालात यह है कि लोग बच्चों को तीन दिन पुराना और बासी रोटी खिलाने को मजबूर हैं।