फुल बीमा दायरे में आयेंगे आटो चालक, रिक्शावाले

sleeping_rickshaw_driver
नई दिल्ली। एंप्लॉयी स्टेट इंश्योरेंस स्कीम के तहत अब समाज के उस वर्ग को भी लाभ मिल सकता है, जो असंगठित क्षेत्र में आते हैं। रिक्शाचालक, ऑटोरिक्शा ड्राइवर, आंगनवाड़ी, आशा बहू व अन्य लोगों को अब पूर्ण बीमा सुरक्षा के तहत लाया जा सकता है। इसी के साथ ही संगठित क्षेत्र की तरह ही इन लोगों को किसी आपत्ति-विपत्ति के वक्त कैश लाभ भी मुहैया करवाए जाएंगे। महीने की शुरूआत में हुई बैठक में ईएसआईसी ने असंगठित क्षेत्र तक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कमिटी गठित करने का फैसला लिया है। इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के 17 लाख असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का बीमा कराने का फैसला कर चुकी है। मोदी सरकार यू-विन (असंगठित वर्कर्स आइडेंटिफिकेशन नंबर) नाम के स्मार्ट कार्ड की मुहिम शुरू कर चुकी है, जिससे कई तरह की सुविधाएं प्रदान करने की बात कही गई थी। असंगठित क्षेत्र के कामगारों को जीवन सुरक्षा बीमा, स्वास्थ्य एवं मातृत्व से जुड़े लाभों के साथ-साथ वृद्धा अवस्था सुरक्षा लाभ प्रदान करने के लिए यह स्मार्ट कार्ड अहम भूमिका निभाएगा। इस तरह की व्यवस्था की 12 सेंट्रल ट्रेड यूनियनें मांग करती रही हैं।