लाइनपार क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी को झेलना पड़ा अभिभावकों का असंतोष

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। लाइन पर के विजयनगर क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे गाजियाबाद सदर से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को अभिभावकों की नाराजगी झेलनी पड़ी । शिक्षा के मुद्दे पर असंतुष्ट अभिभावकों के एक वर्ग ने अतुल गर्ग अपनी समस्याएं बताई । परंतु अभिभावकों की बातें सुनकर वहां से भाजपा प्रत्याशी चुपचाप निकल लिए । डोर टू डोर प्रचार कार्यक्रम के तहत भाजपा प्रत्याशी वहां लोगों से जन संपर्क करने सेक्टर 9 तथा शिवपुरी गली नंबर 1 एवं 5 में गए हुए थे। इस दौरान वहां आयोजित दो सभाओं में अविका अभिभावकों ने मंत्री से जनपद में चल रहे प्राइवेट स्कूलों की मनमानी तथा बाजारीकरण के बारे में ज्वलंत सवाल पूछे तथा यह भी पूछा कि अपने कार्यकाल में इसकी रोकथाम के लिए क्या किया । उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार द्वारा इन निजी स्कूलों को संरक्षण दिया जा रहा है। यहां तक कि कोरोना महामारी कि दोनों लहरों के दौरान पिछले 2 वर्षों में सरकार द्वारा इन निजी स्कूलों से सहानुभूति रखी गई तथा कोविड काल में ऑनलाइन तथा आधी अधूरी शिक्षा के एवज में स्कूलों के लिए पूरी फीस वसूलने की स्वायत्तता देकर सरकार द्वारा अभिभावकों को प्रताडि़त करने का काम किया। लाइन पर की जनता द्वारा समय-समय पर सरकार एवं मंत्री को अवगत करवाया गया परंतु उनकी बातें सरकार तथा मंत्री दोनों द्वारा अनसुनी कर दी गई। जनता द्वारा पूछे गए इन सवालों का विधायक प्रत्याशी के पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था और वहां से चुपचाप निकल गए। उन्होंने बस इतना ही कहा कि 11 मार्च को इस विषय पर बात करेंगे। लाइनपार क्षेत्र की आक्रोशित जनता ने अब यह फैसला किया है कि किसी भी पार्टी का कोई भी प्रत्याशी जब उनके पास वोट मांगने आएगा तो उससे अन्य मुद्दों के साथ-साथ शिक्षा के मुद्दे पर अवश्य बात की जाएगी।